हमसे अच्छा और सस्ता शायद कोई और नहीं आखिर क्यों ?
- Hindi English
- Marathi Gujarati
- Punjabi Bengali
- Tamil Telugu
हमसे विजिटिंग कार्ड बनवाने के कई फायदे हैं, उनमें से कुछ निम्नलिखित हैं :
- आपको एक साथ हजारों सेम्पल देखने को मिलेंगे जो आप किसी भी अन्य डिजाइनर से दिखाने की उम्मीद भी नहीं कर सकते हैं.
- आप दिन हो या रात किसी भी वक़्त अपने हिसाब से वेबसाइट पर सेम्पलस देख सकते हैं | अर्थात अब अपने हिशाब से काम करने को पूरी तरह से स्वतंत्र हैं |
- आपके अपने विजिटिंग कार्ड पर आप अपना लोगो, अपनी मनचाही तस्वीर, अपना मनचाहा डिजाईन डलवा सकते हैं |
- हमारे द्वारा दिए डिजाईन पर भी आप मनचाहा परिवर्तन कर सकते हैं | अर्थात हमारे डिजाईन पर अपने मन मुताबिक कोई भी फोटो आप डलवा सकते हैं | अगर आप अलग अलग तरह के डिजाईन को मिलाकर अपना मनचाहा डिजाईन बनाना चाहते हैं तो ज्यादातर मौकों पर आपको इसकी पूरी आजदी होगी | यानि के लाखों की संख्या में विजिटिंग कार्ड चुनने की आजादी केवल आपको हमारा वेबसाइट ही देता है |
- आपको अगर दिए गए डिजाईन के अलावा और कोई डिजाईन बनवानी हो तो थोडा एक्स्ट्रा पेमेंट करके आप वो भी बनवा सकते हैं |
- इस तरह आपके समय की पूरी बचत होगी |
- इस तरह आने जाने में होने वाले पैसे की पूरी बचत होगी |
- किसी गरम मिजाज़ डिजाईनर के पास बैठकर अपने इज्ज़त की किरकिरी करवाने से भी छुट्टी मिलेगी |
- हमारा रेट ज्यादातर मामलों में मार्केट रेट से भी कम है क्योंकि हम बड़े पैमाने पर ये काम कर रहे हैं , हमारे डिजाईनर कम समय में ज्यादा डिजाईन बना पा रहे हैं अतः सबकी कार्य क्षमता बढ़ गई है, हमारे पास ज्यादा आर्डर होती है जिससे हमारे मशीन को अपनी क्षमता के अनुसार काम करने में मदद मिलती है और काफी कम बर्वादी होती है सिस्टम में काम होने के कारण कई तरह के खर्चे में भी कटौती होती है | और इस सबका प्रभाव हमारे रेट्स पर पड़ता है जो काफी कम हो जाता है जिसका फ़ायदा हम दोबारा कम रेट के रूप में अपने कस्टमर को ही पहुचाहते हैं |
- आपको विजिटिंग कार्ड के अलावा भी कई और काम भी सस्ते में मिलता है , जैसे की ...
- सस्ते में वेबसाइट डेवेलपमेंट
- शादी के एल्बम
- शादी के कार्ड डिजाईन
- और भी कई डिजाईन बनाना
- ब्रौशर बनाना
- ऐड बनाना
- अगर आपके अपने विजिटिंग कार्ड का कोई पहले से तैयार डिजाईन हो तो हम उसे भी प्रिंट करके आप तक पंहुचा देंगे |
- पूरे भारतवर्ष में लगभग हर जगह हमारी यह सेवा उपलब्ध है.
सूचना : अगर आपको हमारे विजिटिंग कार्ड के प्रिंटेड सैम्पल्स चाहिए तो आप मात्र २५ रुपये देकर ऑफिस बैठे बैठे प्राप्त कर सकते हैं|
तथा अन्य कई और फायदे हैं जो आप हमसे पा सकते हैं ...