LATEST NEWS & FORTHCOMING EVENTS...

Tuesday, 26 October 2010


  • Hindi            English  
  • Marathi        Gujarati 
  • Punjabi        Bengali
  • Tamil           Telugu
घर बैठे विजिटिंग कार्ड / बिज़नस कार्ड पाने की आसान सी विधि...
                  अब हम जो आपको  बताने जा रहे हैं वो आपके मनचाहे विजिटिंग कार्ड पाने की सबसे आसान और किफायती विधि है | इस विधि को सबसे आसान कहने का कारण है की आपके पास हजारों सेम्पल्स हैं जिनमे से आप अपना विजिटिंग कार्ड चुन सकते हैं | और उसके लिए आपको अपने कार्य क्षेत्र से या घर से बाहर निकलने की कोई जरुरत नहीं है | तो ये वेबसाइट आपको किसी के पास घंटो बैठकर समय बर्बाद करने से बचाता है | साथ ही आने जाने में लगने वाले खर्च को भी जीरो क़र देता है | तो है न ये सोने पे सुहागा जैसी बात | इतना ही नहीं मार्केट के रेट के बराबर रेट पर आप अपना मनपसंद विजिटिंग कार्ड अपनी मनचाही जगह पर पा लेते हैं | 

अब हम आपको इसे पाने की विधि सिलसिलेवार ढंग से बताते हैं ....
(1) सबसे पहले आप हमारे वेबसाइट पर दिन या रात जब आपको मौका मिले लॉग इन करें |

(2)  दिए गए हजारों सेम्पल्स में से आपके पसंद की सेम्पल चुन लो |

(3)  अगर आपको किसी सेम्पल का बेकग्राउंड अच्छा लग रहा हो तथा किसी और सेम्पल के फोटो अच्छे लग रहे हों तब आप इस बात को भी हमें बता सकते हैं | ज्यादातर मौको में हम आपकी ये इच्छा पूरी कर सकते हैं |

(4)  आप अपने पसंद के फोटो अथवा लोगो भी हमे भेज सकते हैं | हम आपके बताये अनुसार उनको भी अडजस्ट कर देंगे | पर कृपया कर वो फोटो अच्छी कुआलिटी का ही भेजें |

(5)  हमारे रेटलिस्ट तथा आपकी जरुरत के हिसाब से पैसे हमारे दिए गए बैंक अकाउंट में जमा करवाएं |

(6)   पैसे जमा किये जाने की सुचना तुरंत हमारे वेबसाइट अथवा फ़ोन नंबर ९४२२३६०४२५ पर अवश्य दें |

(7)   आपके विजिटिंग पर आने वाला पूरा मैटर हमें इ-मेल द्वारा अवश्य भेजें|

(8)   हम आपके विजिटिंग को सही करने के लिए कम से कम ३ प्रूफ अवश्य देंगे | उससे ज्यादे के प्रूफ देने के राइट्स हमारी कंपनी के पास सुरक्षित हैं |

(9)   फ़ाइनल प्रूफिंग होने के बाद हम ज्यादा से ज्यादा ७ दिनों के अंदर आपका विजिटिंग कार्ड आपके बताये पते के लिए रवाना कर देंगे | साथ में भेजने के डिटेल्स भी आपके मोबाइल पर मेसेज (sms) द्वारा बता देंगे |


(10)  कृपया ७ दिनों में मिलने की सुचना हमे अवश्य दें | 


(11)  ध्यान दें : हम लगभग सभी विजिटिंग कार्ड्स की एक बैकप अपने पास सुरक्षित रखते हैं | आप अपना आर्डर नंबर बताकर भविष्य में भी हमे डैरेक्ट प्रिंटिंग का आर्डर दे सकते हैं | ध्यान रहे के उस समय के रेट के हिशाब से ही पैसे उस वक़्त पहले डिपोजिट करनी होगी | उसके बाद ही हम प्रिंटिंग का काम स्टार्ट करेंगे | समय वोही लगेगा जो आपके द्वारा फ़ाइनल प्रिंट ओके करने के बाद लगा था |


सबसे पहले आपको हमारे शर्तें माननी होगी जो इस प्रकार हैं ...




3 comments:

  1. बढ़िया ...ये अच्छा रहा कि आपने हिंदी में अपना प्रचार और प्रसार किया

    हिंदी ब्लोगिंग में आपका स्वागत है ! मेरी शुभकामनायें आपके साथ हैं !

    ReplyDelete
  2. जानकारी के लिए धन्यवाद|

    ReplyDelete
  3. इस नए और सुंदर से चिट्ठे के साथ आपका हिंदी ब्‍लॉग जगत में स्‍वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!

    ReplyDelete