- Hindi English
- Marathi Gujarati
- Punjabi Bengali
- Tamil Telugu
घर बैठे विजिटिंग कार्ड / बिज़नस कार्ड पाने की आसान सी विधि...
अब हम जो आपको बताने जा रहे हैं वो आपके मनचाहे विजिटिंग कार्ड पाने की सबसे आसान और किफायती विधि है | इस विधि को सबसे आसान कहने का कारण है की आपके पास हजारों सेम्पल्स हैं जिनमे से आप अपना विजिटिंग कार्ड चुन सकते हैं | और उसके लिए आपको अपने कार्य क्षेत्र से या घर से बाहर निकलने की कोई जरुरत नहीं है | तो ये वेबसाइट आपको किसी के पास घंटो बैठकर समय बर्बाद करने से बचाता है | साथ ही आने जाने में लगने वाले खर्च को भी जीरो क़र देता है | तो है न ये सोने पे सुहागा जैसी बात | इतना ही नहीं मार्केट के रेट के बराबर रेट पर आप अपना मनपसंद विजिटिंग कार्ड अपनी मनचाही जगह पर पा लेते हैं |
अब हम आपको इसे पाने की विधि सिलसिलेवार ढंग से बताते हैं ....
(1) सबसे पहले आप हमारे वेबसाइट पर दिन या रात जब आपको मौका मिले लॉग इन करें |
(2) दिए गए हजारों सेम्पल्स में से आपके पसंद की सेम्पल चुन लो |
(3) अगर आपको किसी सेम्पल का बेकग्राउंड अच्छा लग रहा हो तथा किसी और सेम्पल के फोटो अच्छे लग रहे हों तब आप इस बात को भी हमें बता सकते हैं | ज्यादातर मौको में हम आपकी ये इच्छा पूरी कर सकते हैं |
(4) आप अपने पसंद के फोटो अथवा लोगो भी हमे भेज सकते हैं | हम आपके बताये अनुसार उनको भी अडजस्ट कर देंगे | पर कृपया कर वो फोटो अच्छी कुआलिटी का ही भेजें |
(5) हमारे रेटलिस्ट तथा आपकी जरुरत के हिसाब से पैसे हमारे दिए गए बैंक अकाउंट में जमा करवाएं |
(6) पैसे जमा किये जाने की सुचना तुरंत हमारे वेबसाइट अथवा फ़ोन नंबर ९४२२३६०४२५ पर अवश्य दें |
(7) आपके विजिटिंग पर आने वाला पूरा मैटर हमें इ-मेल द्वारा अवश्य भेजें|
(8) हम आपके विजिटिंग को सही करने के लिए कम से कम ३ प्रूफ अवश्य देंगे | उससे ज्यादे के प्रूफ देने के राइट्स हमारी कंपनी के पास सुरक्षित हैं |
(9) फ़ाइनल प्रूफिंग होने के बाद हम ज्यादा से ज्यादा ७ दिनों के अंदर आपका विजिटिंग कार्ड आपके बताये पते के लिए रवाना कर देंगे | साथ में भेजने के डिटेल्स भी आपके मोबाइल पर मेसेज (sms) द्वारा बता देंगे |
(10) कृपया ७ दिनों में मिलने की सुचना हमे अवश्य दें |
(11) ध्यान दें : हम लगभग सभी विजिटिंग कार्ड्स की एक बैकप अपने पास सुरक्षित रखते हैं | आप अपना आर्डर नंबर बताकर भविष्य में भी हमे डैरेक्ट प्रिंटिंग का आर्डर दे सकते हैं | ध्यान रहे के उस समय के रेट के हिशाब से ही पैसे उस वक़्त पहले डिपोजिट करनी होगी | उसके बाद ही हम प्रिंटिंग का काम स्टार्ट करेंगे | समय वोही लगेगा जो आपके द्वारा फ़ाइनल प्रिंट ओके करने के बाद लगा था |
सबसे पहले आपको हमारे शर्तें माननी होगी जो इस प्रकार हैं ...
बढ़िया ...ये अच्छा रहा कि आपने हिंदी में अपना प्रचार और प्रसार किया
ReplyDeleteहिंदी ब्लोगिंग में आपका स्वागत है ! मेरी शुभकामनायें आपके साथ हैं !
जानकारी के लिए धन्यवाद|
ReplyDeleteइस नए और सुंदर से चिट्ठे के साथ आपका हिंदी ब्लॉग जगत में स्वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!
ReplyDelete