LATEST NEWS & FORTHCOMING EVENTS...

Monday 25 October 2010

Need of this Blog

  • Marathi        Gujarati 
  • Punjabi        Bengali
  • Tamil           Telugu

विसिटिंग कार्ड्स तथा बिज़नस कार्ड्स के बारे में कुछ खास बातें...
       विसिटिंग कार्ड्स को कालिंग कार्ड्स भी कहते हैं | यह एक छोटा सा पेपर का टुकड़ा होता है जिसपर किसीका नाम अंकित होता है | सबसे पहले इसकी शुरुआत चाइना में १५ वि सेंचुरी में हुई तथा बाद में १७ वि सेंचुरी में यूरोप में भी यह प्रचलन में आया | इसके द्वारा विभिन्न गणमान्य व्यक्ति अपने नौकरों द्वारा दुसरे गणमान्य व्यक्ति के नौकरों को उनके आने की सुचना पहुचाते थे ताकि वो अपने मालिक तक यह सुचना पंहुचा दे |
       बिज़नस कार्ड एक ऐसा कार्ड होता है जिसमें व्यक्ति अथवा कंपनी का नाम लिखा होता है | उसमे कंपनी का लोगो, एड्रेस, फ़ोन नम्बर्स, व्यक्ति का ओदा (post), इ-मेल, फैक्स, वेब साईट इत्यादि लिखा होता है | अक्सर यह कार्ड सामने वाले को अपनी याद रखने की लिए दी जाती है ताकि समाये आने पर वो या जरुरत परने पर वो उसको संपर्क कर सके | इससे बिज़नस बढ़ने में बहुत मदद होती है | 


परन्तु आजकल भारत में बिज़नस कार्ड्स को ही विसिटिंग कार्ड्स कहकर बुलाया जाता है | 

पूर्णतया रंगीन कार्ड्स अथवा वो कार्ड्स जिसमे कई तरह के रंग होते हैं वो ज्यदाकर शीत फेड में प्रिंट होते हैं | वो CMYK ये चार रंगों को मिलकर तैयार किये जाते हैं | इसी कारण इनको फ़ोर कलर कार्ड्स भी कहते हैं |इन रंगीन कार्ड्स को अगर गौर से देखा जाये तो हमे पता चलता है की वो छोटी छोटी कई बिन्दुओं को मिलकर बनी हैं | अगर हम स्पोट प्रिंटिंग करवाते हैं तो वो एक ही कलर की ठोस प्रिंटिंग दर्शाता है | 
         हाँ अगर आप अपने कार्डस को थोडा और बेहतर लुक देना चाहते है तो आप स्पोट प्रिंटिंग द्वारा अपने कार्ड्स पर UV - Coating करवा सकते हैं | इसके द्वारा आपके चाहे हिस्से पर एक कोटिंग कर दी जाती है जिससे वो हिस्सा बाकि हिस्से से अधिक चमकीला तथा उभरा हुआ लगता है | इससे पुरे कार्ड को चार चाँद लग जाता है |
         आजकल विसिटिंग कार्ड्स को अलग रूप देने के लिए अलग अलग तरह के पेपर्स, प्लास्टिक्स, वूड्स तथा धातुओं को प्रयोग में लाया जा रहा है | हमारे साईट पर भी आपको वैसे कुछ सम्प्लेस मिल जायेंगे | बस आप अपने ज़रूरत को था उसके लिए होने वाले इन्वेस्टमेंट्स को जाने तथा उसके बाद ही अपने आर्डर को प्लेस करें |

1 comment: